samsung रिसेंटली Samsung Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G इन दो डिवाइस को लांच किया है | दोनोही मोबाइल एक मिडरैंगे मोबाइल है | दोनोही मोबाइल मैं आपको मिलता है IP ६७ रेटिंग , 5g सपोर्ट और १२० hrz रिफ्रेश रेट सपोर्ट | सिर्फ इतनाही नहीं दोनोही फ़ोन मैं मिलताहै ५००० Mah बैटरी और २५ watt चार्जिंग सपोर्ट | तो अगर आप लोग सैमसंग की फ़ोन खरीदना चाहतेहै और ये डीडे नहीं कर पारहे की कोनसा मोबाइल ख़रीदे तो ये artivle जरूर पढ़े | इस आर्टिकल मैं हम Samsung Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G के बीच अंतर पर चर्चा करेंगे |
Samsung Galaxy A54 5G VS Galaxy A34 5G के दाम :
Samsung Galaxy A54 5G स्मार्ट फ़ोन की स्टार्टिंग प्राइस 35000 रखा गया है | लेकिन मोबाइल मैं कभी कभी बोहोत बेहतरीन ऑफर्स भी मिलजाता है और इसका दाम भी ऊपर निचे होते रहता है | इस दाम मैं 8 gb ram + 128 gb इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलता है | और 8 gb ram + 256 gb वाला वरिनेट मिलता है सिर्फ 37,499 रुपये मैं |
दूसरी ओर, सैमसंग गैलेक्सी A34 5G स्मार्टफोन भी दो स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है। ऐसे में 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये और 32,999 रुपये रखा गया है |
Samsung Galaxy A54 5G VS Galaxy A34 5G – Specification :
सैमसंग गैलेक्सी A54 5g फ़ोन अति है 120 Hrz रेफ्रेशराते और ६.४ इंच full HD (FHD 1080 x 2340 piscle) super amoled डिस्प्ले के साथ | परफॉरमेंस के लिए इसमें रहता है exynos 1380 प्रोसेसर और इंटीग्रेटेड मिली G80 GPU | फोन लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 आधारित OneUI 5.1 कस्टम स्किन के साथ प्री-लोडेड आता है।
सैमसंग गैलेक्सी A34 5g फ़ोन अति है 120 Hrz रेफ्रेशराते और ६.६ इंच full HD (FHD 1080 x 2340 piscle) super amoled डिस्प्ले के साथ | परफॉरमेंस के लिए इसमें रहता है मेडिअटेच डीमेंसिटी 1080 प्रोसेसर और इंटीग्रेटेड मिली G68 GPU | सिक्योरिटी के लिए दोनोही डिवाइस मैं इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद |
Samsung Galaxy A54 5G VS Galaxy A34 5G : बैटरी :
Samsung Galaxy A54 5G स्मार्टफोन 5000 Mah बैटरी के साथ आता है जो 25 watt फ़ास्ट चार्जिंग सुप्परत करती है |
और दूसरी तरफ Galaxy A34 5G मोबले भी 5000 Mah बैटरी के साथ अति है और ये भी 25 watt फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है |