Poco ने recently भारत मैं लांच किया है अपना नया फ़ोन poco C51 | ये C सीरीज की एक नयी फ़ोन है , और इस डिवाइस मैं दिया गया है mediatech helio G36 प्रोसेसर | Poco C51 के साथ डायरेक्ट कॉम्पिटिशन होने वाला है redmi 12C का | रेडमी की मोबाइल मैं है mediatech Helio G85 प्रोसेसर ड्यूल रेअर कैमरा के साथ | तो चलिए इन दोनों मोबाइल के बारेमे जान लेते है |
Poco C51 vs Redmi 12C : डिस्प्ले और सेंसर
पोको स51 फ़ोन मैं देखनेके लिए मिलेगा ६.५२ इंच का HD प्लस IPS LCD डिस्प्ले जो 20 : 9 आस्पेक्ट रेश्यो, 400 निट्स ब्राइटनेस और नाईट लाइट सपोर्ट करेगा | और सिक्योरिटी के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है |
दूसरी तरफ रेडमी 12C मोबाइल मैं रहेगा 6.71 इंच का HD प्लस IPS LCD डिस्प्ले जो २०.६ : ९ आस्पेक्ट रेश्यो , ५०० निट्स पीक ब्राइटनेस १५०० : १ कंट्रास्ट ब्राइटनेस और ७०% NTSC कलर गमट सपोर्ट करेगा | सिक्योरिटी के लिए रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है |